लोहाघाट: युवा भवन खेल निदेशालय, जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय अंडर-14 काता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिले के 80कराटे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेलों के माध्यम से अनुशासन व आत्मविश्वास की सीख लेने का संदेश दिया।प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।