ऊना: जिला ऊना में शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीसी जतिन लाल
जिला मुख्यालय में हुए गोलीकांड के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। नियमों के उल्लंघन पर एक स्टोन क्रशर की बिजली आपूर्ति बंद कर उसकी खनन लीज सस्पेंड कर दी गई। यह कार्रवाई खनन उद्योग संघ की डीसी से मुलाकात के 24 घंटे बाद हुई। डीसी जतिन लाल ने कहा कि अवैध खनन व आपराधिक गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाया गया है और ऐसे मामलों में किसी को छूट नहीं मिलेगी।