बाली: सेवाड़ी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर, विधायक राणावत ने पौधरोपण के साथ आवासीय पट्टे किए वितरित
Bali, Pali | Sep 27, 2025 सेवाड़ी ग्राम पंचायत सेवाड़ी में शनिवार शाम 4.30 बजे ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन विधायक पुष्पेंद्र सिंह जी राणावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । जिसमें विधायक राणावत द्वारा करीब 51 आवासीय पट्टे , किसानों को बीज वितरण,पशु बीमा क्लेम वितरित किए गए गए। विधायक राणावत ने सभी विभागों से प्रोग्रेस जानी ओर आमजन की समस्याओं का निराकरण हाथों हाथ करने को निर्देशित किया।