गोला गोकरणनाथ: गोला में ई-रिक्शे से सीमेंटेड चादर गिरने से युवक की मौत, एक महिला भी घायल, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार
गोला में ई-रिक्शे से सीमेंटेड चादर गिरने से युवक की मौत ,एक महिला भी हुई घायल, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार। गोला गोकर्णनाथ में तीर्थ मोहल्ला निवासी मुन्ना नाम के व्यक्ति की ऑटो से गिरी सीमेंटेड टीन लगने से मौत हो गई । मुन्ना रोजाना की तरह अपने काम पर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ऑटो की छत पर रखी 12 सीमेंटेड टीन शीट्स में से एक सीट