बगोदर: चिरूवां में कुएं में डूबने से छात्राओं की मौत, बगोदर में हुआ शवों का पोस्टमार्टम
सरिया थाना क्षेत्र के चिरूवां में कुंआ में डुबने मौत हुए दो छात्राओ के शव को बगोदर में गुरुवार की शाम पांच बजे पोस्टमार्टम किया गया।बताया जाता कि सरिया थाना क्षेत्र चिरूवां में कुंआ डुबने से दो छात्राओ की मौत हो गई। घटना के बाद हो हल्ला होने पर.आस पास के लोगो की भीड जमा है।जिसके बाद दोनो शवो को कुंआ से बाहर निकाला गया।