हिण्डौन: हत्या के प्रयास के मामले में फरार 3 आरोपियों को सदर पुलिस ने मोठियापुरा के जंगलों से किया गिरफ्तार
हिण्डौन सदर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना कार्य पुरुषोत्तम सिह ने सोमवार शाम 5:00 बताया कि एसपी के निर्देशन में प्रकरण में फरार आरोपी सुमरन पुत्र श्रीफल गुर्जर निवासी राजापुरा, गीतम पुत्र मलकेराम गुर्जर निवासी राजापुरा, महेश पुत्र भरती गुर्जर निवासी राजापुरा को मोठियापुरा के जंगलों से गिरफ्तार