बड़वाह: बड़वाह के गुरुद्वारे में सिखों के चौथे गुरु, श्री गुरु रामदास साहेब जी का प्रकाश पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया
बड़वाह गुरुद्वारे में सिक्खों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास साहेब जी का प्रकाश पर्व के दो दिवसीय धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है।इस उपलक्ष्य मे दो दिवसीय आयोजनों की शुरुआत बुधवार को सहज पाठ की संपूर्णता से हुई।पश्चात अमृतसर से पधारे ज्ञानी सुखदेव सिह जी ने प्रकाश पर्व के दौरान कथा व्याख्यान के माध्यम से गुरु जी के जीवन वृतांत का वर्णन किया।