खानपुर: पनवाड़ क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों का ब्लॉक CBEO ने औचक निरीक्षण किया, पांच शिक्षकों को जारी किए कारण बताओ नोटिस
पनवाड़ क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों का आज मंगलवार को दोपहर 12 के लगभग ब्लॉक CBEO सियाराम नागर ने औचक निरीक्षण कर पांच शिक्षकों को देरी से स्कूल आने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया। ब्लॉक CBEO ने पखराना, कालबेलिया बस्ती प्राथमिक विद्यालय पनवाड़, रघुवीरपुरा, व चलेट गाँवों गांव के विद्यालयों का निरीक्षण किया, उन्होंने प्रखर राजस्थान दो कार्यक्रम की जानकारी भी ली ।