गुना नगर: मठकरी कॉलोनी में दिनदहाड़े घर से एक्टिवा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ बेखौफ चोर
गुना के कोतवाली थाना क्षेत्र की मठकरी कॉलोनी, गली नंबर 3 से दिनदहाड़े एक्टिवा चोरी का मामला सामने आया है। सुबह 9:28 बजे घर के अंदर से चोर बेखौफ होकर स्कूटी ले गया। CCTV फुटेज में वारदात कैद है। पीड़ित राजीव जैन ने सिटी कोतवाली में वीडियो देकर शिकायत की। चोर के अन्य वारदातों में शामिल होने की भी आशंका है।