जयपुर: पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन म्युल अकाउंट पोस सिम अभियान के तहत लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई
Jaipur, Jaipur | Sep 16, 2025 म्युल अकाउंट को चिन्हित कर खाता धारक को किया गिरफ्तार। मुलजिम द्वारा प्रयोग में लिए जा रहे खाते के विरुद्ध राजस्थान व अन्य राज्यों में दर्ज है साइबर ठगी के लगभग 33 से अधिक की वारदात। 16 सितंबर दिन मंगलवार शाम 6:30 बजे गिरफ्तार शुदा मुलजिम द्वारा व्यवसाय में अधिक मुनाफा देने के नाम पर उनसे अपने स्वयं के खाते में ट्रांसफर करवा कर करता था ठगी की वारदात।