धौरहरा: बेलवा मोती गांव में अवैध शराब के मामले में पकड़े जाने के शक में दबंगों ने ग्राम प्रधान के पिता की पीट-पीटकर हत्या की
खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलवा मोती गांव में सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव के ग्राम प्रधान श्रीराम के पिता राधेश्याम की दबंगों ने बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज।