नीम का थाना: नीमकाथाना गणेश्वर के चौखाला (आगरी) गांव में मंगलवार को स्वामी तुलाराम की मूर्ति का अनावरण किया गया
नीमकाथाना गणेश्वर के चौखाला (आगरी) गांव में मंगलवार को दोपहर 12बजे स्वामी तुलाराम की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संरक्षक और राष्ट्रीय स्वाभिमान सेना के मुख्य संरक्षक, सौराष्ट्र अहमदाबाद के जगतगुरु रामानंदचार्य ने प्रवचन दिए। जगतगुरु रामानंदचार्य ने तंवरावाटी क्षेत्र को ऋषि-मुनियों की तपोस्थली बताया।