78 वर्षो से सड़क नही बनने से नाराज ग्राम अमरकोट के ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे पूरे गांव में रोड नही तो वोट नही के पोस्टर लगा दिए। सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद खान ने बताया कि उज्जैन झालावाड़ NH से उनके गांव तक ढाई किमी सड़क आज तक कोई नेता या जनप्रतिनिधि नही बना पाया है इसलिए वे आगामी दिनों में होने वाले जिला जनपद के वार्ड 1 के उपचुनाव का बहिष्कार कर रहे है।