तरबगंज: अतिरिक्त दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, कप्तान के आदेश पर पति समेत 4 के खिलाफ नवाबगंज थाने में केस दर्ज
नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा के गड़ेरियन पुरवा निवासिनी काजल ने कप्तान को प्रार्थनापत्र दिया कि उसकी शादी 2018में मोतीगंज थाना क्षेत्र के कोटिया गांव निवासी विशाल के साथ हुई थी। उसे दो बेटे भी हैं। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे।बीते 16दिसंबर को पति विशाल, ससुर जसराज ने मारपीट की