बसंतपुर: कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि, 2.51 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज पार, 35 फाटक खोले गए
कोसी नदी का जलस्तर 2.51 लाख क्यूसेक क़ो पार कर गया है. जो बढ़ते क्रम में बताया जा रहा है. यानी जलस्तर में और अधिक बढ़ोतरी होगी. बढ़ते जलस्तर के मद्देनज़र कोसी बराज के 35 फाटको क़ो भी खोल दिया गया है. बताया जा रहा है कि कोसी नदी के जल अधिग्रहण बराहक्षेत्र में हुई बारिश से नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार की सुबह छह बजे से ही बारहक्षेत्र के जलस्तर में बढ़ोतरी