बाघमारा/कतरास: कतरास थाना क्षेत्र: छौ पुलवा कतरी नदी में स्नान करते समय युवक डूबा, तलाश जारी
धनबाद के बाघमारा में कतरास थाना क्षेत्र के छौ पुलवा कतरी नदी में नहाने के दौरान 17 वर्षीय युवक अनीश कुमार डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों ने खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।