ऊना: ऊना में वरिष्ठ नागरिक फोरम की बैठक, वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाओं से वंचित करने पर जताई नाराजगी
ऊना जिला मुख्यालय पर सीनियर सिटीजन फोरम की बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने उपेक्षा और सुविधाओं की कमी पर चिंता जताई। अध्यक्ष जी.आर. वर्मा ने रेलवे में 50% छूट बंद करने और सरकारी दफ्तरों में लंबी कतारों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। बुजुर्गों ने कहा जीवनभर सेवा के बाद सम्मान व राहत नहीं मिल रही। प्रशासन व सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।