भोगनीपुर: सुखाई तालाब पुखरायां में आयोजित रामलीला में धनुष भंग व लक्ष्मण-परशुराम संवाद लीला का मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
सुखाई तालाब मैदान पुखरायां में श्री बजरंग रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में रविवार रात धनुष भंग व परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का मंथन किया गया। लक्ष्मण परशुराम संवाद सोमवार की सुबह करीब 9 बजे तक चले। लक्ष्मण परशुराम के तीखे संवाद सुन दर्शन मंत्र मुक्त हो गए।