स्पीति: लाहौल के खंगसर गांव से संबंध रखने वाले सेवानिवृत हवलदार अशोक कुमार ने सपरिवार थामा भाजपा का दामन
लाहुल के खांगसर गाँव से संबंध रखने वाले जेके राइफल से सेवानिवृत हवलदार अशोक कुमार अपने पिताश्री प्रेम लाल तथा सपरिवार भाजपा परिवार मे सम्मलित हुए हैं! इनको पूरा मान सम्मान मिलेगा तथा इनके जुड़ने से भाजपा निश्चित तौर पर मजबूत होगी यह बात रवि ठाकुर पूर्व विधायक लाहुल स्पीति एवं नेता भाजपा ने कही है।