नरहट: नरहट के पास अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से बाइक चालक युवक दुर्घटना में जख्मी
Narhat, Nawada | Nov 22, 2025 नरहट के पास अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से बाइक चालक एक युवक जख्मी हो गया है। अस्पताल में लाया गया इलाज करवाया गया और तुरंत रेफर कर दिया गया है। जख्मी का पहचान रोशन कुमार के रूप में किया गया है। शनिवार को 11:15 बजे जानकारी प्राप्त हुआ है।