पोड़ी उपरोड़ा: कछार गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद जमीन को लेकर दो परिवार आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल, पुलिस की दखल से मामला हुआ शांत
बांगों थान्तर्गत कछार ग्राम पंचायत से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद जमीन को लेकर दो परिवार आमने-सामने आ गए। दरअसल, देवनारायण यादव के ससुर भोंदल यादव, उम्र 60 वर्ष, के निधन के बाद शुक्रवार को उनके शव को गांव की एक भूमि पर दफनाया गया।