घाघरा प्रखंड के चूंदरी पंचायत के चूंदरी करमगढ़हा और राम प्रसाद साहू के घर के पास लगे सोलर पानी टंकी के दो सोलर पैनल और दो स्टार्टर की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने घाघरा थाना में लिखित शिकायत किया है दिए गए लिखित आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों जगह पर लगे सोलर पानी टंकी के दो सोलर और दो स्टार्टर की चोरी हो गई।