सोनबरसा: महावीरी झंडोत्सव के तीसरे दिन भूतही रैन में महिलाओं के लिए लगा विशेष मेला
सोनबरसा प्रखण्ड के भुतही स्थित रैन पर महावीरी झंडोत्सव की समाप्ति के बाद तीसरे दिन बुधवार को झंडा पूजा समिति ने ग्रामीणों की मद्त से महिलाओं के लिए खास मेले का आयोजन किया है। मेले में भारी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने में ब्यस्त दिखी,जबकि बच्चे व पुरुष भी खरीदारी करने में ब्यस्त दिखे।