पेटलावद: नवरात्रि के पहले दिन बरवेट में 151 फीट की भव्य चुनरी यात्रा आयोजित, बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल
आज दिनांक 22 सितंबर को शाम 4:00 बजे ग्राम बरवेट में नवरात्रि के पहले दिन भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया चुनरी यात्रा के दौरान 151 फीट की चुनरी लेकर श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए, यात्रा में बरवेट सहित क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। चुनरी यात्रा का बरवेट में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।