भोगनीपुर: चौरा के निकट सड़क पार कर रही महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
भोगनीपुर कोतवाली के चौरा गांव के बाबूसिंह ने बताया की पत्नी उमाकांती 40 वर्ष बुधवार को किसी कार्य के चलते अमरौधा गई थी। चौरा के निकट ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। महिला को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लेकर आए। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शनिवार शाम करीब 4 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।