बड़ौद: बडौद नगर में भीषण गर्मी के बीच जलसंकट गहराया, डैम में पानी होने के बावजूद चार से पांच दिन में आ रहा पानी #jansamasya
बडौद नगर में भीषण गर्मी ने लोगों की मुसीबतें दोगुनी कर दी है तापमान जहां 45 डिग्री के करीब पहुंच चुका है तो वहीं नगर में वार्डवासी पानी के लिए तरस रहे हैं।नल जल योजना बडौद में दम तोड़ती दिख रही है सोमवार दोपहर 12 बजे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मदकोटा डेम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद नगर वासियों को चार से पांच दिन में पीने का पानी मिल रहा है।