सगड़ी: हरैया गांव निवासी महिला ने ससुर और देवर पर उसके हिस्से की संपत्ति हड़पने का लगाया आरोप, उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार
Sagri, Azamgarh | Jun 22, 2025 आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया गांव निवासी किरण मौर्य पत्नी सुरेश मौर्य ने ससुर और देवर पर उसके हिस्से की संपत्ति को हड़पने का आरोप लगाया है । किरण मौर्य ने उच्च अधिकारियों से उचित कार्रवाई कर न्याय की मांग की है । किरण मौर्य का आरोप है कि उसके पति दो भाई हैं इस नाते वह पैतृक संपत्ति में आधे की हिस्से की हकदार है ।