श्रीगंगानगर में 23वें अश्व मेले का आयोजन, देशभर से 500 से अधिक घोड़े आए
Shree Ganganagar, Ganganagar | Nov 9, 2025
श्रीगंगानगर में 23 वे अश्व मेले का आयोजन किया जा रहा है रविवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार अश्व मेले में 500 से अधिक घोड़े देश भर में अलग-अलग जगह से आए हैं जो की विशेष आकर्षण का केंद्र है। इस दौरान अलग-अलग नस्ल के घोड़े की प्रजातियों के बारे में बताया जा रहा है मेले के दौरान कुछ नस्ल के घोड़े की डिमांड ज्यादा है मेले में खरीद फरोक्त की जा रही है