करनैलगंज: दुकान पर लाठी-डंडों से हमला, पिता-पुत्र हुए घायल
आर्यनगर छितौनी में खाद की दुकान पर बैठे रामकैलाश और उनके पुत्र अरुण पाण्डेय पर विपक्षीगण जगप्रसाद, रामकुमार उर्फ मूसे, भुर्रे और रामगोविन्द ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। रामगोविन्द के प्रहार से रामकैलाश का सिर फट गया और अरुण को भी पीटा गया। शोर सुनकर लोग जुटे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मंगलवार SO ने बताया मुकदमा दर्ज किया गया है।