चन्द्रपुरा: चंद्रपुरा में विस्थापित स्थानीय संयुक्त मोर्चा ने शांतिपूर्ण आक्रोश रैली निकाली
डीवीसी चंद्रपुरा में नये प्लांट लगाने के समर्थन में सोमवर को 2 से 6 बजे के बीच विस्थापित स्थानीय संयुक्त मोर्चा चंद्रपुरा के द्वारा शांतिपूर्ण जनाक्रोश मार्च रैली डी टाइप मैदान से विस्थापित नेता लखी हेम्ब्रम व बिगन महतो के नेतृत्व में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने अपने अपने हाथों में तख्ती लिए संयंत्र विरोधी के विरुद्ध में नारेबाजी कर रहे थे।