सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार की मिलिट्री वैन से टक्कर, युवक गंभीर
सरैयाहाट/दुमका नेशनल हाईवे के बढेत गांव के समीप सोमवार 4:00 पीएम को अनियंत्रित बाइक आगे चल रही मिलिट्री वैन से टकरा गई जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के निवासी सुभाष राय उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है पुलिस ने घायल बाइक सवार को इलाज हेतु फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में भर्ती कराया है।