चलकुशा: राष्ट्र सेविका समिति बरही द्वारा शस्त्र पूजन एवं विजयदशमी महोत्सव संपन्न
राष्ट्र सेविका समिति बरही की ओर से त्रिवेणी साव के आवासीय परिसर कृष्णापुरी कौनरा बरही में शस्त्र पूजन सह विजयदशमी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 52 मात्री शक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ धजारोहण सूक्ष्म योग शास्त्र पूजन अमृत वचन गीत गाकर किया गया।