ऊंचाहार: अरखा गाँव में खाद दुकानदार और उसके बेटे के साथ मारपीट का आरोप, पुलिस को दी गई तहरीर
ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गाँव निवासी शिवविमल शुक्ल ने बताया कि गाँव के पास उनके पिता राजेश चन्द्र शुक्ल खाद की दुकान चलाते हैं।रविवार को पूरे भीम गाँव के दो लोग खाद लेने दुकान पर आये और ई पास मशीन पर अंगूठा लगाकर बिना रुपये दिये ही खाद लेकर जाने की बात कहने लगे।आरोप है रुपये मांगने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर फरार हो गये।मामले की तहरीर दी गई है।