चातर पंचायत वार्ड नौ संतोष गांव में एक मजदूर की मौत हो गई। जिसकी पहचान संतोष गांव के झिंगर यादव के 32 वर्षीय पुत्र पुरुषोतम कुमार के रुप में की गयी है। मृतक के पिता ने बताया कि ईचरुआ गांव के नीजि आवासीय स्कूल में अपने तीन पुत्रों का खाना गुरुवार की रात्रि नौ बजे देकर घर लौटा था। बिछावन पर गिरते ही आवाज बंद होने लगा।