पताही: जिहुली स्थित पासवान इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम से अज्ञात चोरों ने 143 गैस सिलेंडर की चोरी की, पुलिस जांच में जुटी
पताही थाना के जिहुली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 स्थित पासवान इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम से शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा 143 गैस सिलेंडरों की चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।एजेंसी संचालक राजकिशोर पासवान ने बताया कि चोरों ने गोदाम का ताला काटकर 14 केजी का 134 और 19 केजी 9 गैस सिलेंडर उठा लिया है।