देवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सूने मकानों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार। देवगढ़ पुलिस ने 27 नवंबर को ताराचंद सेन के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आकाश गुर्जर और ईशांत पुरी को दबोचा। मुख्य आरोपी आकाश गुर्जर दिन में सूने मकानों की रेकी कर चोरी करता था।