बदलापुर तहसील क्षेत्र भालुवाही में स्थित बिठूआकला सरकारी खाद गोदाम के सचिव ब्रजेश सिंह पर सरपंच विष्णुकांत शर्मा सहित अन्य किसानों ने सचिव पर शराब के नशे में रहकर खाद वितरण करने तथा किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ-साथ सरकारी रेट से अधिक पर खादों का वितरण करने का आरोप लगाया है। वही जिसकी जानकारी मंगलवार को सरपंच के द्वारा शाम 6 बजे दी गई।