महासमुंद: बस्तर में अवैध काष्ठ जब्ती, वन विभाग की कार्रवाई में लाखों का फर्नीचर व आर्ट मशीनें बरामद, फर्नीचर मार्ट सील
सरायपाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंसुला स्थित जगदम्बा फर्नीचर मार्ट में वन विभाग द्वारा अवैध काष्ठ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी मयंक पाण्डे एवं संयुक्त वनमंडलाधिकारी सरायपाली यू आर बसंत के निर्देशन में संपन्न हुई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सरायपाली प्रत्युष टाण्डेय के नेतृत्व में कर्मचारियों की