कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को दी गईं उपाधियां
सीएसजीएम विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में 1,02,536 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। समारोह में 97पदक,75पीएचडी डिग्री प्रदान की गईं और छात्राओं ने अव्वल प्रदर्शन किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार 11.30 बजे अध्यक्षता की, जबकि डीआरडीओ अध्यक्ष प्रो. समीर कामथ मुख्य अतिथि रहे। छह शिक्षकों को सम्मानित किया गया और जाहिदा अमीन को मानद उपाधि दी गई।