शामली: शामली में शिक्षण संस्थाओं में पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत जागरूकता अभियान चलाया, हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
Shamli, Shamli | Dec 1, 2025 सोमवार की शाम 5 बजे पुलिस कार्यालय शामली से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने एसपी एनपी सिंह के दिशा—निर्देशों के क्रम में शिक्षण संस्थाओं में पहुंचकर मिशन शक्ति के तहत जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सशक्तिकरण का संदेश दिया गया है, वहीं हेल्पलाइन नंबरों और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।