कन्नौज: डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग ने खाद की दुकानों पर किया निरीक्षण, टोकन से वितरण के दिए निर्देश
सोमवार को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर ए.आर. कोऑपरेटिव राजीव लोचन शर्मा, अपर जिला सहकारी अधिकारी तिर्वा सुभाष चंद्र यादव, अपर जिला सहकारी अधिकारी छिबरामऊ श्री मनीष कुमार गौड़ तथा अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर कन्नौज आर.एन. राणा ने कन्नौज के तिर्वा व अन्य सहकारी समितियों का स्थल निरीक्षण किया है।