वैर: वैर में DAP खाद की किल्लत, क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर खाद लेने उमड़ी किसानों की भीड़
Weir, Bharatpur | Sep 15, 2025 सोमवार शाम 5:00 मिली जानकारी के अनुसार वैर इलाके में किसानों के लिए अभी भी खाद की किल्लत बनी हुई है। सोमवार को जैसे ही वैर के क्रय विक्रय सहकारी समिति पर खाद वितरण होने के लिए आया। सूचना मिलने पर काफी तादाद में किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए। काफी देर तक कतार में लगने के बाद भी अनेकों किसानों को बैरंग लौटना पड़ा।