बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के बेरमो थाना अंतर्गत फुसरो बैंक मोड़ में रविवार देर शाम लगभग 7 बजे दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद मोड़ में भारी संख्या में स्थानीय लोगो का भीड़ जुट गई।मिली जानकारी में बताया गया कि राजनीतिक बहस के बाद ही मारपीट की मामला उत्पन्न हुई।सूचना मिलते ही चलकरी बस्ती के युवकों का भीड़ जुट गई।