खेती की बात, खेत पर थीम के अनुसार किसान पाठशाला का शुभारंभ 12 दिसम्बर से 29 दिसम्बर के बीच 460 पाठशालाओ का आयोजन किया जा रहा है। विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम सरायमारूफपुर में आयोजित किसान पाठशाला का पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर वीरेन्द्र सिंह, ने शुम्भारम्भ किया।