अनूपपुर: सीटू नेता जुगुल राठौर के प्रयास से मृतक श्रमिक के परिजनों को मिला 11 लाख का मुआवजा
जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम महुदा निवासी श्रमिक हेतराम राठौर की भुसावल थर्मल पावर प्लांट दुर्घटना में मौत के बाद सीटू नेता जुगुल किशोर राठौर की पहल पर जलगांव श्रम न्यायालय में मामला दर्ज हुआ। जहाँ राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए समझौते से परिजनों को दो माह में 11 लाख रुपये क्षतिपूर्ति दिलाने का आदेश पारित किया गया।