मांदलापाल डोकरीपारा में कोया समाज के धर्मांतरित परिवार ने 5 वर्षों बाद मूल धर्म में की वापसी
बस्तर ब्लॉक के ग्राम मांदलापाल डोकरीपारा में कोया समाज के एक परिवार के पांच सदस्यों ने विगत 5 वर्षों से ईसाई धर्म मानते थे। बुधवार को मूल धर्म में कोया समाज की उपस्थिति में वापसी की इन्होंने ग्राम देवी देवताओं को मानने का संकल्प लिया। बताया जा रहा है कि किसी कारणवश यह परिवार ईसाई धर्म को अपना लिए थे।12 गांव के सियान,नाइक, पाइक,पटेल को समाज की उपस्थिति में