तिंवरी: तिंवरी में दो स्कूली छात्र 48 घंटे से लापता, छुट्टी के बाद से घर नहीं लौटे, पुलिस तलाश में जुटी
तिंवरी के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के दो छात्र 48 घंटे से लापता हैं। भगवान सिंह उर्फ प्रिंस (16) और पप्पू राम (17),दोनों सोऊ भांभूओ की ढाणी,भलासरिया के निवासी है।वे मंगलवार, 9 दिसंबर को शाम 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद बस में नहीं बैठे और तब से घर नहीं लौटे है।परिजनों ने देर शाम तक छात्रों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर तिंवरी पुलिस चौकी को पहुचे