लहरपुर: लहरपुर क्षेत्र में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने घरों से निकाली अलाय-बलाय
लहरपुर नगर क्षेत्र में लोगों ने अपने घरों में विधिवत रूप से माँ लक्ष्मी और गणेश की पूजा-अर्चना की और उन्हें विभिन्न प्रकार के भोग लगाए। पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने अपने-अपने घरों को दीपों और रंगोली से सजाया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। क्षेत्र के बाजारों में भी रौनक देखने को मिली, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की और अपने परिवार के सदस्यों को उपहार दिए।