नाथद्वारा विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगाई; रुपावली, मल्ला खेड़ी और सालोर में विभिन्न परियोजनाओं की सौगात। नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ देलवाड़ा ब्लॉक के आकोदड़ा गांव में आयोजित धन्यवाद सभा में शामिल हुए। यह सभा आकोदड़ा को नवीन ग्राम पंचायत बनाने पर आयोजित की गई थी, जहाँ ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया।