कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गाँव रामतोलया गढ़ाटोली स्थित बगीचा मे आज मंगलवार की सुबह मे ग्रामीणों ने जंगली हाथियों का झूंड देखते ही बसिया के वनकर्मियों और कामडारा पुलिस की टीम को इसकी सूचना दी।वहीं इसकी खबर लगते ही वनकर्मियों और पुलिस की टीम पहुंची और भगाने का प्रयास किया।परंतु नहीं भगा सके।हाथियों की संख्या कुल 11 है।